4 Mar 2025
Credit: Instagram
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन शादी के बाद अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं.
आदर ग्रैंड वेडिंग के बाद इन दिनों पत्नी अलेखा आडवाणी संग मालदीव में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
आदर और अलेखा अपने रोमांटिक हनीमून की तस्वीरें फैंस संग शेयर करके उन्हें भी ट्रीट दे रहे हैं.
आदर जैन ने अब मालदीव की खूबसूरत लोकेशन से अपनी नई दुल्हनिया अलेखा संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
फोटो में आदर-अलेखा एक दूजे की बांहों में नजर आ रहे हैं. दोनों समंदर किनारे रोमांटिक होते दिखे. बैकग्राउंड में सनसेट का खूबसूरत नजारा उनकी तस्वीरों में चार चांद लगा रहा है.
नई दुल्हन अलेखा येलो ड्रेस में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. सटल न्यूड मेकअप और ओपन हेयर में अलेखा का लुक देखने लायक है. वहीं, आदर व्हाइट शर्ट में सुपर हैंडसम लग रहे हैं.
आदर ने बीच पर चिल करते हुए भी अपनी तस्वीर शेयर की हैं. आदर काफी रिलैक्स मूड में दिखाई दे रहे हैं.
दोनों ने मालदीव में कई लजीज डिशेज का भी लुत्फ उठाया. आदर और अलेखा की हनीमून की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
कमेंट सेक्शन में फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा यूं ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.