पेरिस में अनंत-राधिका का रोमांस, शादी के बाद बिता रहे क्वालिटी टाइम, लंच डेट पर आए नजर

3 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

न्यूली वेड अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सिटी ऑफ लव पेरिस में खुशनुमा वक्त बिता रहे हैं. वेकेशन से दोनों की नई वीडियो सामने आई है, जिसमें उन्हें डेट पर देखा जा सकता है.

अनंत-राधिका की लंच डेट

अनंत और राधिका अपने परिवार के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 का हिस्सा बनने गए थे. लेकिन अब दोनों शहर में घूम भी रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्हें एक दूसरे का हाथ थामे देखा गया था.

कपल का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें लंच डेट पर साथ देखा जा सकता है. अनंत यहां किसी से बात कर रहे हैं, तो वहीं राधिका परेशान नजर आ रही हैं.

दोनों के आउटफिट देखकर लगता है कि ये वीडियो उसी दिन की है, जब दोनों ओलंपिक मैच देखने साथ गए थे. कपल को साथ देख फैंस खुश हैं.

राधिका मर्चेंट को परेशान देख कुछ यूजर्स ने सवाल भी उठाया है कि आखिर उन्हें क्या हो गया. राधिका को हमेशा अपनी बड़ी-सी स्वीट स्माइल के साथ ही देखा गया है.

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को मुंबई में हुई थी. इसमें देश से लेकर विदेश तक के सितारों ने शिरकत की थी.

कपल को आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंबानी परिवार के जश्न का हिस्सा बने थे. उन्होंने नई दुल्हन राधिका को तोहफा भी दिया था.