10 AUG
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को सात फेरे लेकर एक दूजे संग जन्मों जन्म तक साथ रहने की कसमें खाई थीं.
शादी के 1 महीने बाद अब न्यूलीवेड अनंत और राधिका सेंट्रल अमेरिका के पनामा में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.
पनामा में अनंत और राधिका ने मंदिर पहुंचकर दर्शन भी किए. मंदिर से कपल के वीडियो-फोटोज वायरल हो रहे हैं.
एक वीडियो में मंदिर का स्टाफ अनंत और राधिका का खास अंदाज में स्वागत करता नजर आ रहा है. कपल ने जय श्री कृष्णा के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर में एंट्री की.
एक दूसरे वीडियो में अनंत और राधिका मंदिर में आरती करते हुए भी नजर आ रहे हैं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
राधिका इस दौरान प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में नजर आईं. सिंपल लुक में भी राधिका बेहद खूबसूरत लगीं.
वहीं, दूसरी ओर अनंत फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में काफी जंच रहे हैं. अनंत और राधिका साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.
अनंत और राधिका पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा ऐसे ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.