arti 1

शादी के डेढ़ महीने बाद हनीमून पर एक्ट्रेस, पति संग हुई रोमांटिक, रिवीलिंग ड्रेस में छाई नई दुल्हन

AT SVG latest 1

9 Jun 2024

Credit: Instagram

Screenshot 2024 06 09 082010

गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. 25 अप्रैल 2024 को उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी.

हनीमून पर आरती-दीपक

arti 1

शादी के डेढ़ महीने बाद आरती और दीपिक हनीमून के लिए पेरिस गए हुए हैं, जहां से वो लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.

कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर नए वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो में उन्होंने पेरिस की खूबसूरती दिखाई है. 

arti 2

arti 2

दूसरे वीडियो में वो रिवीलिंग ड्रेस में पति संग रोमांटिक होती दिख रही हैं. 

arti 3

arti 3

artin singh honeymoon

वीडियो में दीपक और आरती एक-दूजे में खोए दिखे. एक्ट्रेस का चेहरा खुशी से ग्लो कर रहा है. 

एक्ट्रेस जिस तरह अपने हनीमून को एंजॉय कर रही है, उससे ये पता चलता है कि शादी के बाद उनकी लाइफ खुशियों से भर गई है.

arti 1

arti 1

Screenshot 2024 06 09 082303

इससे पहले आरती ने एफिल टावर के सामने से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो पति संग लिपलॉक करती दिखीं.

Screenshot 2024 06 09 082010

आरती और दीपक को लिपलॉक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए ट्रोल भी किया गया था.