9 Jun 2024
Credit: Instagram
गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. 25 अप्रैल 2024 को उन्होंने बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी.
शादी के डेढ़ महीने बाद आरती और दीपिक हनीमून के लिए पेरिस गए हुए हैं, जहां से वो लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं.
कुछ घंटे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर नए वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो में उन्होंने पेरिस की खूबसूरती दिखाई है.
arti 2
arti 2
दूसरे वीडियो में वो रिवीलिंग ड्रेस में पति संग रोमांटिक होती दिख रही हैं.
arti 3
arti 3
वीडियो में दीपक और आरती एक-दूजे में खोए दिखे. एक्ट्रेस का चेहरा खुशी से ग्लो कर रहा है.
एक्ट्रेस जिस तरह अपने हनीमून को एंजॉय कर रही है, उससे ये पता चलता है कि शादी के बाद उनकी लाइफ खुशियों से भर गई है.
arti 1
arti 1
इससे पहले आरती ने एफिल टावर के सामने से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो पति संग लिपलॉक करती दिखीं.
आरती और दीपक को लिपलॉक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए ट्रोल भी किया गया था.