दूसरी शादी के बाद नई दुल्हन संग मुनव्वर की डेट, थामा बेगम का हाथ, देखते रहे दोनों बच्चे

10 June 2024

Credit: Social Media

स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

बीवी-बच्चों संग मुनव्वर

मुनव्वर ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग गुपचुप निकाह किया है. वहीं, बीते दिन जब पैपराजी ने मुनव्वर को शादी की बधाई दी तो उन्होंने सबका शुक्रिया अदा करते हुए शादी को कंफर्म भी किया.

रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर की दूसरी बीवी महजबीन कोटवाला तलाकशुदा हैं और उनकी 10 साल की बेटी है.

ऐसे में मुनव्वर शादी के बाद दो बच्चों के पिता बन गए हैं, क्योंकि उनका भी पहली शादी से एक बेटा है.

दूसरे निकाह के बाद मुनव्वर अपने दोनों बच्चों और नई दुल्हन संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुनव्वर की दोनों बच्चों संग पिज्जा पार्टी  एन्जॉय करते हुए तस्वीर वायरल हो रही है. 

फोटो में मुनव्वर के बेटे मिकाइल और उनकी सौतेली बेटी को देखा जा सकता है. वहीं, मुनव्वर अपनी नई बेगम का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. हालांकि, तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिख रहा. 

नई दुल्हन संग मुनव्वर का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है. नई बेगम और बच्चों संग वायरल मुनव्वर की तस्वीर पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं.

मुनव्वर के फैंस उन्हें दूसरी शादी करने पर बधाई दे रहे हैं  और उन्हें हमेशा खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- माशाल्लाह, किसी की नजर न लगे.

बता दें कि मुनव्वर की पहली शादी जैस्मिन नाम की लड़की से हुई थी. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. मुनव्वर ने अब दूसरा निकाह करके घर बसा लिया है और खुश हैं.