27 June 2024
Credit: Instagram
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी हुई. न्यूली मैरिड कपल अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रहा है.
बीती रात कपल को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ डिनर डेट पर देखा गया. शादी-रिसेप्शन के बाद ये सोनाक्षी की पहली मीडिया अपीयरेंस थी.
रेस्टोरेंट के बाहर सोनाक्षी को पैप्स ने क्लिक किया. न्यूलीवेड कपल को शादी की बधाई दी. इस दौरान वो साथ में काफी खुश लगे.
रेड आउटफिट में सोनाक्षी स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस का लुक काफी सिंपल था. जहीर व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए.
जहीर संग शादी की खुशी सोनाक्षी के चेहरे पर साफ दिखी. दोनों की जोड़ी को फैंस पसंद कर रहे हैं.
फैमिली डिनर में सोनाक्षी की मां, हुमा कुरैशी और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भी शामिल हुई थीं. केक कटिंग सेरेमनी रखी गई. पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा नहीं दिखे.
सोनाक्षी और जहीर को साथ में खुश देख फैंस गदगद हैं. दोनों की जोड़ी को लोगों ने मेड इन हेवन बताया है.
7 साल डेट करने के बाद सोनाक्षी ने जहीर को अपना हमसफर बताया. दोनों ने फिल्म डबल XL में काम किया था.
एक्ट्रेस ने जहीर संग सिविल वेडिंग की है. उनकी शादी बेहद सिंपल और इंटीमेट थी. जहां बस परिवारवाले ही शामिल हुए.