सोनाक्षी से शादी के बाद सासू मां का ध्यान रखते दिखे जहीर, छूए पैर, फैन्स बोले- संस्कार

29 June 2024

Credit: Instagram

23 जून 2024 का दिन सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जिंदगी का यादगार दिन बन गया है.

जहीर ने छुए सासू मां के पैर 

पिछले हफ्ते सोनाक्षी-जहीर शादी करके रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से ऑफिशियली हसबैंड वाइफ बन गए हैं. 

सोशल मीडिया पर दोनों के वेडिंग वीडियोज-फोटोज छाए हुए हैं. ऐसे में इनकी शादी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें जहीर सासू मां का ध्यान रखते दिख रहे हैं.

वीडियो सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग डे का है. जहीर, पूनम सिन्हा को कार तक छोड़ने आते हैं.

वो बाकायदा सास के लिए कार का दरवाजा खोलते हैं और उन्हें अंदर बिठाते हैं. इसके बाद उन्होंने उनके पैर भी छुए.

जाते-जाते पूनम सिन्हा, दामाद से कुछ कहती दिखीं. दोनों की बातचीत देखकर लग रहा है कि सास और दामाद का बॉन्ड काफी अच्छा है.

जहीर ने जिस तरह झुककर पूनम सिन्हा के पैर छुए. वो देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं. फैन्स का कहना है कि सोनाक्षी ने शादी से पहले ही जहीर को ट्रेंड कर दिया है.

वहीं कई लोगों ने कहा कि ये जहीर के संस्कार ही हैं, जो अपने से बड़ों से सम्मान करना जानते हैं.

इससे पहले जहीर को शादी के तुरंत बाद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते देखा गया था.