3 July 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम स्टारर फिल्म 'ककूदा' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.
'ककूदा' के ट्रेलर में सोनाक्षी की शानदार परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिलती है. फैन्स एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
वहीं अब सोनाक्षी की फिल्म के ट्रेलर पर उनके हसबैंड जहीर इकबाल का रिएक्शन भी सामने आ चुका है.
'ककूदा' के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए जहीर ने लिखा कि 'मेरी बीवी को डराना मुश्किल ही नहीं, नामुमिकन है. वेल डन ककूदा.'
जहीर की पोस्ट पर सोनाक्षी ने रिएक्ट करते हुए लॉफिंग और हार्ट इमोजी शेयर की है.
'ककूदा' की बात करें, तो फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 12 जुलाई को रिलीज होगी.
वहीं जहीर और सोनाक्षी 23 जून को शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू कर चुके हैं. शादी के कपल हनीमून एंजॉय कर रहा है.