24 June 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब पति-पत्नी बन चुके हैं. 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने मैरिड लाइफ की शुरुआत की है.
सोनाक्षी और जहीर की शादी काफी खास और इंटीमेट तरीके से हुई. दोनों ने 23 जून को रजिस्टर मैरिज की और फिर शाम में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.
रजिस्टर मैरिज में सोनाक्षी सफैद रंग की साड़ी में दुल्हन बनी थीं. उन्होंने लाइट मेकअप और जूलरी के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.
वहीं, रिसेप्शन पार्टी में एक्ट्रेस ने एक नहीं, बल्कि दो अलग लुक कैरी किए. जी हां, जश्न में एक्ट्रेस पहले तो सुर्ख लाल रंग की साड़ी में दिखाई दीं.
सोनाक्षी की ये साड़ी मैंगो ब्रांड की है. साड़ी की कीमत 78000 रुपये है.
साड़ी के बाद सोनाक्षी ने रिसेप्शन पार्टी में लाल सुर्ख रंग का सिल्क का को-ऑर्ड सूट पहना. उनके इस सूट पर जरदोजी का वर्क हुआ है.
सोनाक्षी के इस खूबसूरत सूट की कीमत दो लाख 55 हजार (2,55,000) रुपये है.
सोनाक्षी ने इस सूट के साथ अपने मेकअप को मिनिमल रखा. बिंदी और सिंदूर लगाकर अपने लुक को ब्राइडल टच दिया. इस लुक में नई नवेली दुल्हन काफी खूबसूरत लगीं.