शादी के डेढ़ महीने बाद सोनाक्षी की इस आदत से परेशान जहीर, की शिकायत! एक्ट्रेस ने दिया जवाब

4 Aug 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.

सोनाक्षी-जहीर की मस्ती

सोनाक्षी-जहीर की शादी को करीब डेढ़ महीना हो गया है. शादी के बाद न्यूलीवेड कपल खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है. 

जहीर-सोनाक्षी अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. जहीर ने अब अपनी लेडी लव संग एक खास वीडियो शेयर किया है.

लेकिन खास बात ये है कि इस बार जहीर ने सोनाक्षी से एक शिकायत भी की है. आखिर क्या आइए जानते हैं....

दरअसल, सोनाक्षी और जहीर ने एक पार्टी अटेंड की. मगर सोनाक्षी इतनी ज्यादा पंक्चुअल हैं कि वो जहीर को 1 घंटा पहले ही पार्टी में ले गईं. ऐसे में जहीर के लिए वो 1 घंटा काटना मुश्किल हो गया.

पार्टी में 1 घंटा जल्दी पहुंचने पर जहीर ने पत्नी सोनाक्षी संग मस्ती करते हुए अपना टाइम स्पेंड किया.

जहीर ने लेडी लव संग चिल करते हुए इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- वक्त काट रहे हैं, क्योंकि हमेशा की तरह मेरी बेबी की पंक्चुएलिटी की वजह से हम 1 घंटा पहले ही आ गए हैं. 

पति जहीर की इस शिकायत पर सोनाक्षी ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा-तुमने मजे तो किए ना, वो भी मेरी वजह से. 

सोनाक्षी और जहीर के प्यार और बॉन्ड ने फैंस का दिल जीत लिया है. दोनों को साथ में इतना खुश देखकर फैंस भी काफी खुश हैं.