1 JAN 2025
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल और क्यूटेस्ट कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है.
कपल इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. दोनों ने वहीं नए साल का वेलकम किया. सोनाक्षी ने जश्न का वीडियो फैंस संग भी शेयर किया है.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के वीडियो में सोनाक्षी और जहीर इकबाल ग्रैंड अंदाज में 2025 का वेलकम करते नजर आ रहे हैं.
नए साल के दस्तक देने पर सोनाक्षी पति जहीर संग रोमांटिक होती दिखाई दीं. जहीर की बांहों में सोनाक्षी प्यार में डूबी दिखीं.
सोनाक्षी-जहीर ने एक दूजे को Kiss किया. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए. कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री और उनके प्यार पर फैंस भी दिल हार रहे हैं.
सोनाक्षी ने जहीर संग होटल के रूम से एक फोटो शेयर की है. फोटो में सोनाक्षी मिरर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं, जबकि जहीर बेड पर बैठे हैं.
इसके अलावा सोनाक्षी ने जहीर का एक वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया. वीडियो में जहीर फैंस से मदद मांगते नजर आ रहे हैं.
जहीर पत्नी का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि सोनाक्षी को लॉन्ग शॉर्ट्स चाहिए, मगर लॉन्ग शॉर्ट्स कहां मिलेंगे? क्या इसमें कोई उनकी मदद कर सकता है?
जहीर की इस बात पर सोनाक्षी हंस-हंसकर लोट पोट हो गईं. एक्ट्रेस ने पति का वीडियो री-शेयर करके लिखा- तुम बहुत ज्यादा इरिटेटिंग इंसान हो.
बता दें कि सोनाक्षी-जहीर पति-पत्नी होने के साथ बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं. दोनों एक दूसरे संग खूब मस्ती-मजाक करते हैं. कपल के प्रैंक वीडियो वायरल रहते हैं.