30 SEPT
Credit: Instagram
टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा अपने हुस्न का जलवा बिग बॉस 18 में बिखेरने को तैयार हैं. वो बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.
खतरों के खिलाड़ी के फिनाले में रोहित शेट्टी ने निया की सलमान के शो में एंट्री अनाउंस की. ये सुनते ही एक्ट्रेस के फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं.
निया की बोल्ड और कंट्रोवर्सियल पर्सनैलिटी किसी से छिपी नहीं है. इसलिए फैंस को पूरा यकीन है निया रियलिटी शो में धमाका करने वाली हैं.
निया जितनी बोल्ड स्क्रीन पर दिखती हैं, रियल लाइफ में भी उतनी ही बिंदास और बेफिक्र हैं. एक होली पार्टी में उन्होंने अपनी दोस्त रेहाना पंडित संग लिपलॉक किया था.
दोनों की ये हरकत देख यूजर्स ने उन्हें लेस्बियन का टैग दे डाला था. निया और रेहाना के लिप किस पर जमकर बवाल हुआ. सफाई देते हुए दोनों ने एक दूसरे को सिस्टर्स बताया था.
निया की देवोलाना भट्टाचार्जी संग ट्विटर वॉर हुई थी. निया ने देवोलीना के डांसिंग स्किल्स पर कमेंट किया था. फिर देवोलीना ने उनके फैशन सेंस को ट्रोल किया. बाद में निया ने माफी मांगी.
निया का नाम एक्टर राहुल सुधीर, कुशाल टंडन और पारस कलनावत संग जुड़ा था. पूछे जाने पर निया ने किसी भी एक्टर संग अफेयर की बात को गलत बताया था.
बोल्ड लुक्स और रिवीलिंग कपड़े पहनने पर निया कई बार ट्रोल हुई हैं. उन्हें बॉडीशेम और कलरशेम किया गया है. निया हेटर्स को भाव नहीं देतीं.
निया ने सीरीज 'ट्विस्टेड' में फीमेल एक्ट्रेस संग लिपलॉक कर सबको हैरान कर दिया था. शो में वो लेस्बियन के रोल में थीं. उनकी बोल्ड चॉइस पर बवाल मचा था.
वर्कफ्रंट पर निया शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं. इससे पहले वो शो 'सुहागन चुड़ैल' में दिखीं. उन्होंने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है.