11 July 2024
Credit: Nia Sharma
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा शादी करने वाली हैं. पर ये बात उन्होंने काफी मजेदार तरीके से बताई. हालांकि, इसमें एक लूपहोल है, जिसपर हमें ध्यान देना होगा.
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने बताया कि वो शादी के लिए लहंगा ढूंढ रही हैं. रुक जाइए यहीं. ठहरिए. निया शादी नहीं कर रही हैं.
बस निया बता रही हैं कि अगर वो शादी करती हैं तो वो पीच या फिर लाल रंग का लहंगा पहनेंगी. शादी के आउटफिट को लेकर निया सोचती हैं, इसलिए उन्होंने ये बयां किया.
निया ने कहा- शादी हमेशा एक्साइटिंग होती है. खासकर उस शख्स से शादी करना एक्साइटिंग होता है जिसको आप जानते हो. शादी करना एक अलग ही एक्साइटमेंट की बात है.
"मेरे 13 साल के करियर में मैंने कई वेडिंग आउटफिट पहने और सब मुझे पसंद भी आए. पर मैं अगर अपनी शादी के लिए आउटफिट पसंद करूंगी तो मेरे लिए ये बड़ी बात होगी."
"मेरे लिए सिर्फ खूबसूरत लगना ही जरूरी नहीं होगा, बल्कि उसमें डांस करना ही महत्वपूर्ण होगा. मैं अपनी शादी पर ट्रेडिशनल लहंगा पहनना चाहती हूं. बालों में फ्लावर ब्रेसलेट लगे हों. जिस ब्राइड लुक को मैं फ्लॉन्ट कर सकूं वो."
"हालांकि, शादी के लिए अभी मैं तैयार नहीं हूं क्योंकि ये लाइफ का बहुत बड़ा निर्णय होता है. पर अपने स्पेशल डे पर मुझे क्या पहनना है, मैं इसको लेकर बहुत क्लियर हूं."