17 Oct 2024
Credit: Nia Sharma
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर ही न्यूज में रहती हैं. सबसे ज्यादा वो कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में निया ने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलिंग पर बात की.
निया ने बताया कि वो खुद की स्टाइलिंग खुद ही करती हैं. हालांकि, जब वो इवेंट्स में जाती हैं तो स्टाइलिस्ट को हायर करती हैं.
ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलिंग पर निया ने कहा- जिस तरह के कपड़े मैं पहनती हूं, वो मेरी च्वॉइस के होते हैं. और अगर ट्रोलिंग हो रही है तो मैं ही इसकी जिम्मेदार हूं.
"मुझे मजा आता है जिस तरह से मैं ड्रेसअप होती हूं. कई बार मेरा ड्रेसिंग सेंस को लेकर एक्स्पेरिमेंट गलत हो जाता है. आप हमेशा सही नहीं हो सकते हो."
"मुझे शॉर्ट स्कर्ट पहनना पसंद है. और मैं पहनती हूं. अब ऐसा नहीं हो सकता न कि हर लड़की सिर्फ आपको कुर्ता जीन्स पहने ही दिखे. या वो यही कपड़े पहने."
"मैं भले ही कितनी भी आप लोगों को बोल्ड कपड़ों में नजर आ जाऊं. मेरे दोस्त मेरा पागल बनाकर चले जाते हैं. मुझे इस्तेमाल करते हैं."
"इन चीजों के बारे में मुझे खुद अंदाजा ही नहीं हो पाता है, क्योंकि मेरे दिमाग में कुछ भी छल-कपट वाली चीजें नहीं चल रही होती हैं."
"मैंने कुछ भी पहना होगा, लेकिन मेरे कपड़ों से आप मेरी सोच को जज नहीं कर सकते हो. मेरा दिल साफ है और मैं अगर किसी से दोस्ती करती हूं तो क्लीन हार्ट से करती हूं."