7 Sept 2024
Credit: Instagram
निया शर्मा TV की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. इन दिनों उन्हें सुहागन चुड़ैल और लाफ्टर शेफ शो में देखा जा रहा है.
निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहागन चुड़ैल के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं.
जानकर हैरानी होगी कि शो की शूटिंग करते हुए वो आग में झुलसने से बाल-बाल बचीं.
वीडियो में एक्ट्रेस शो की शूटिंग के दौरान मिरर वर्क वाला ब्लैक ब्रालेट टॉप और लॉन्ग स्लिट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं.
हाथों में मशाल लिए हुए वो कुछ लोगों के ग्रुप के बीच में चलते हुए नजर आईं. जैसे ही वो घेरे से बाहर निकलती हैं, आग की एक लपट उनकी तरफ उछल कर गिर जाती है.
निया घबरा कर जोर से चिल्लाती हैं और हर कोई उनकी मदद के लिए आगे दौड़ता है.
एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने उनकी हिम्मत की दाद दी. पर इतना साफ है कि बाहर से एक्टिंग जितनी आसान दिखती है, उतनी है नहीं.