20 Sep 2024
Credit: Nia Sharma
पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. क्योंकि अंकिता लोखंडे, निया की बहुत अच्छी दोस्त हैं तो ऐसे में उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी थी.
निया का बर्थडे अंकिता, खानजादी और विक्की जैन ने खूब जोरो-शोरो से मनाया. इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
निया शर्मा येलो ड्रेस में जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. निया की ड्रेस इतनी रिस्की दिख रही है कि उनका Oops मोमेंट होता भी नजर आ रहा है.
पर निया को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. वो विक्की जैन के साथ फुल मस्ती और डांस मोड में नजर आ रही हैं. सॉन्ग पर तेज-तेज डांस कर रही हैं.
अंकिता दोनों का वीडियो बनाती दिख रही हैं. विक्की जैन, निया के पास खड़े बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. आसपास कई लोग मौजूद हैं, सभी सेलिब्रेशन में डूबे दिख रहे हैं.
फैन्स के बीच निया के ऊप्स मोमेंट का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग लगातार देख रहे हैं और बातें बना रहे हैं.
निया को इस साल फिर बर्थडे पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. ऊप्स मोमेंट को लेकर एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं.