24 JAN
Credit: Instagram
टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा ने थाईलैंड वेकेशन की अपनी फोटोज और वीडियोज को इंस्टा पर शेयर किया है.
यहां वो आग से खेलती हुई दिख रही हैं. निया ने ट्रिप के दौरान खतरनाक स्टंट किए, जिसकी वजह से उन्हें चोटें भी आई हैं.
निया ने कैप्शन में लिखा- आग से खेलने का तरीका थोड़ा कैजुअल है बस. हर ट्रिप पर कॉम्पलिमेंट्री इंजरी भी हो जाती हैं. 2024 अब बस आखिरी साल है.
एक्ट्रेस पिंक मिनी स्कर्ट और व्हाइट ब्रालेट क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
एक वीडियो में एक्ट्रेस रस्सी कूद रही हैं. लेकिन ये कोई नॉर्मल रस्सी नहीं है. इसमें आग लगी हुई है.
निया दूसरे वीडियो में जलती आग के नीचे से बैंड होकर निकलती हैं. इन खतरनाक स्टंट्स को कंप्लीट करने के बाद एक्ट्रेस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
थाईलैंड वेकेशन पर निया ने जमकर मस्ती की. ढेर सारा डांस भी किया. दोस्तों संग फन करने में निया ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज भी देखने को मिला, इसके लिए वो जानी भी जाती हैं. हर आउटफिट में वो किलर लगती हैं.
मालूम हो, निया खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकी हैं. शो में उन्होंने अपना डेयरिंग अंदाज दिखाकर फैंस का दिल जीता था.