निया ने लिए लिप इंजेक्शन, होठों में हुई जलन, बोलीं- ये सब तो नॉर्मल बात...

19 Oct 2024

Credit: Nia Sharma

कुछ समय पहले निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सुंदर दिकने के लिए लिप इंजेक्शन लेती हैं. लेकिन पिंकविला संग बातचीत में वो अपनी इस बात से मुकर गई. 

निया ने दी सफाई

निया से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैंने जो लिप इंजेक्शन की बात की थी तो वो मैंने लिप ग्लॉस के बारे में कहा था. मैं ग्लॉस लगाती हूं, जिससे लिप्स थोड़े फुलर दिखते हैं. 

"मैंने ये बात ये सोचकर कही थी कि लोगों को पता होगा, लेकिन मैं भूल गई थी कि बाहर एक आम आदमी भी है, जिसको इसके बारे में शायद जानकारी नहीं."

"लिप इंजेक्शन का मतलब यही होता है कि आपको होठों पर थोड़ी देर के लिए जलन महसूस होती है जो आपको थोड़ा फुलर लुक देता है. असली वाले लिप इंजेक्शन्स के बारे में मैंने नहीं कहा था."

"जो लोग बोटॉक्स और फिलर्स ले रहे हैं, मैं सच कहूं तो वो बेहद ही खराब दिखाई देते हैं. हर किसी की अपनी पर्सनैलिटी होती है. लेकिन आप नैचुरल ही अच्छे दिखते हो."

"मैंने अगर अपना मुंह खोला तो शायद मैं सबकी पोल खोल दूंगी, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैं अपने बारे में ही बात करूंगी. कई बार मैं सोचती हूं कि डार्क सर्कल्स के लिए कुछ फिलर्स लूं, लेकिन नहीं."

"मैं नहीं लूंगी, क्योंकि ठीक है किसी दिन मैं अच्छी भी नहीं दिख सकती हूं. कभी बहुत अच्छी भी दिखती हूं. जैसे मैंने अपना एक दांत ठीक कराया है जो थोड़ा आगे निकला हुआ था."

"उस समय शो को लेकर मुझे कहा गया कि निकला हुआ दांत ठीक कराओ. मैंने कराया. हां, अगर भविष्य में बोटॉक्स या फिर डार्क सर्कल्स को लेकर रिक्वायरमेंट आएगी तो मैं करूंगी."