30 May 2024
Credit: Instagram
निया शर्मा टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार हैं. नागिन के रोल में इंप्रेस करने के बाद अब वो चुड़ैल बनकर स्क्रीन पर लौटी हैं.
उनका नया शो 'सुहागन चुड़ैल' शुरू हुआ है. सीरियल में निया विलेन बनी हैं. उनका लुक काफी ग्लैमरस है.
निया अपने ब्रैंड न्यू शो के प्रमोशन में बिजी हैं. filmygyan को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस से उनकी लव लाइफ, शादी पर सवाल किया गया.
एक्ट्रेस ने कहा वो ऐसा पार्टनर नहीं चाहती तो उनके साथ होते हुए दूसरी 5-7 लड़कियों में इंटरेस्टेड हो.
ऐसे रिश्ते में रहकर निया अपना टाइम बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहतीं. वो कहती हैं- आज आप डेट नहीं करोगे तो वो दूसरी के पास चला जाएगा.
वो नहीं डेट करेगी तो तीसरी के पास चला जाएगा. आप उसके लिए स्पेशल नहीं हो. लोग अपना लक आप पर आजमा रहे हैं.
निया से पूछा गया कैसा लड़का चाहती हो? उन्होंने कहा- लड़का हो, जिंदा हो, अच्छा हो, एक ही जगह मुंह मारे.
निया के मुताबिक वो ओल्ड स्कूल हैं. वो पार्टनर में लॉयलिटी चाहती हैं. उन्होंने बताया आजकल ऐसे लड़के मिलते नहीं, इसलिए वो सिंगल और खुश हैं.
वर्कफ्रंट पर, निया को नए शो से काफी उम्मीद है. निगेटिव रोल करने में वो कंफर्टेबल हैं. वो कहती हैं- कैसा भी रोल करो अगर टीआरपी आती है तो सब सही है.