7 OCT
Credit: Instagram
एक्ट्रेस निया शर्मा रियलिटी शो बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट मानी जा रही थीं. लेकिन प्रीमियर नाइट पर फैंस का दिल टूट गया.
सभी 18 कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री हो गई, लेकिन निया की राह तकते फैंस को वो नजर नहीं आईं. अब मालूम पड़ा है कि निया ने ढोंग रचा था.
निया बिग बॉस 18 का हिस्सा कभी थी ही नहीं. ये हाइप क्रिएट करने के लिए बस एक पब्लिसिटी स्टंट था. इसके लिए निया ने फैंस से माफी मांगी है.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- जिन भी फैंस और शुभचिंतकों को मैंने निराश किया है उनसे सॉरी कहना चाहूंगी.
जिस तरह का मुझे सपोर्ट, प्यार और क्रेजी हाइप मिला इसे देखकर मैं अभिभूत हूं. एक बार को इसने मुझे शो के अंदर जाने को राजी कर लिया था.
मुझे एहसास हुआ कि बीते 14 सालों में मैंने क्या कमाया है. झूठ नहीं बोलूंगी कि मैंने ये हाईप और अटेंशन को एंजॉय नहीं किया.
निया ने कहा कि इस पब्लिसिटी स्टंट की जिम्मेदार वो नहीं हैं. वो लिखती हैं- प्लीज इसके लिए मुझे दोषी ना ठहराएं. ये सब करने वाली मैं नहीं थी.
निया ने भले ही चैनल और मेकर्स पर सारा ठीकरा फोड़ा लेकिन फैंस का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. वो एक्ट्रेस के झूठ से बिल्कुल खुश नहीं हैं.
एक ने लिखा- निया मेकर्स को इस झूठ का हिस्सा बनने से मना भी कर सकती थीं. किसी ने कहा- निया अब विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. उन्हें फैंस के इमोशंस की परवाह नहीं.
निया के रियलिटी शो में आने की अटकलों को हवा रोहित शेट्टी के कंफर्मेशन के बाद मिली थी. डायरेक्टर ने खतरों के खिलाड़ी के फिनाले में निया की बिग बॉस 18 में एंट्री कंफर्म की थी.
बात करें, बिग बॉस 18 की तो इस बार शो में शिल्पा शिरोडकर, विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, नायरा बनर्जी जैसे सितारे पहुंचे हैं.