गले में रुद्राक्ष की मालाएं-माथे पर तिलक, निया ने किए पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन, Photos

24 DEC

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा नया साल शुरू होने से पहले स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं. वो नेपाल में घूम रही हैं.

स्पिरिचुअल जर्नी पर निया

निया ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो काठमांडू स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं.

हमेशा से ही अपने बोल्ड अवतार के लिए लाइमलाइट लूटने वाली निया का भगवान शिव के दर पर भक्ति भाव वाला अवतार दिखा.

पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि भगवान शिव के दर्शन करने के लिए उन्होंने 525 शिव लिंगों को पार किया.

निया की भक्ति को देख भगवान शिव के लिए उनके समर्पण और कनेक्शन का एहसास होता है.

माथे पर तिलक, गले में ढेरों रुद्राक्ष की मालाएं और हाथों में फूल लिए निया पोज दे रही हैं. टॉप, ब्लैक जींस और जैकेट में वो दिखीं.

एक्ट्रेस ने मंदिर के बाहर अपने फैंस संग फोटोज भी क्लिक कराईं. वो भोले बाबा के नारे लगा रही हैं. पुजारियों संग निया ने वीडियो बनाया.

निया को पिछली बार कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था. इसमें उनकी जोड़ी सुदेश लहरी संग बनी थी.