6 FEB 2025
Credit: Yogen Shah
प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं, एक्ट्रेस शुरू से ही हर रस्म का हिस्सा बनी हुई हैं.
लेकिन अब तक जीजू निक जोनस हल्दी-मेहंदी की सभी रस्मों से गायब थे. पर अब वो एक भी मौका मिस नहीं करने वाले हैं.
क्योंकि निक जोनस भारत आ चुके हैं. वो मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुए.
निक ने पैप्स को प्यार से ग्रीट किया, उनके कहने पर रुके और पोज किया. मिलते-जुलते हाथ मिलाते हुए वो अपनी कार में जा बैठे.
निक का ये जेस्चर देख फैंस कायल हो गए हैं. यूजर्स का कहना है इन्हें असल में नेशनल जीजू घोषित कर देना चाहिए, कितने स्वीट हैं.
निक शादी के एक दिन पहले पहुंचे हैं, जबकि प्रियंका और निक के माता-पिता हर फंक्शन में धमाल मचाते दिखे हैं.
बता दें, निक अपने कॉन्सर्ट और वर्क कमिटमेंट्स की वजह से पहले नहीं आ पाए थे. लेकिन अब वो साले की शादी में छा जाने को तैयार है. दोनों खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और नीलम की शादी मुंबई में ही 7 फरवरी को होगी. फिलहाल सभी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज को एंजॉय कर रहे हैं.