देसी लुक में छाए निक जोनस, साले साहब के संगीत में पहुंचे, प्रियंका ने लूटी महफिल

6 Feb 2025

Credit: Yogen Shah

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की 7 फरवरी को शादी है. 6 फरवरी को संगीत नाइट रखी गई है. शादी में शामिल होने के लिए सिंगर और प्रियंका के पति निक जोनस इंडिया आए हैं. 

देसी लुक में निक जोनस

संगीत में निक अपने देसी लुक में पहुंचे. ब्लैक पैंट्स और ब्लू-ब्लैक लॉन्ग कुर्ता निक ने पहना था. ब्रूच लगाया हुआ था. ब्लैक शूट से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

वहीं, प्रियंका ने ग्रे सिक्वेंस वाला लहंगा-चोली पहनी हुई थी. इसके साथ नेट का दुपट्टा कैरी किया हुआ था. गले में डायमंड नेकलेस पहना था. 

न्यूड मेकअप और स्ट्रेस हेयर से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. निक के साथ प्रियंका ने पैपराजी को खूब पोज भी दिए. पर बेटी मालती को मीडिया से दोनों ने दूर रखा. 

फैन्स के बीच निक का देसी लुक काफी पसंद किया जा रहा है. सभी का कहना है कि प्रियंका के रंग में रंगने के साथ-साथ वो इंडिया के ट्रेडिशनल लुक में भी रंगे हुए नजर आते हैं. 

बता दें कि निक, प्रियंका के साथ सारे इंडियन फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार निक, सेलिब्रेशन्स की तस्वीरें भी शेयर करते नजर आते हैं.