प्रियंका का पति निक संग पूलसाइड रोमांस, किया Liplock, देखें स्टीमी वीडियो

15 अगस्त 2024

फोटो क्रेडिट" इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल हैं. दोनों का रोमांस फैंस को खूब पसंद आता है. अब निक ने प्रियंका संग बेहद स्टीमी वीडियो शेयर की है.

प्रियंका-निक का Liplock

निक जोनस की फिल्म 'द गुड हाफ', 16 अगस्त को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके प्रीमियर पर कपल पहुंचा था.

मूवी के रेड कारपेट पर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा को रोमांटिक अंदाज में देखा गया. प्रीमियर के बाद भी दोनों का रोमांस नहीं रुका.

कपल अपने लॉस एंजलिस में स्थित घर के पूल साइड पर रोमांटिक होते दिखे. यहां उन्हें लिपलॉक करते और एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले देखा जा सकता है.

वीडियो के बैकग्राउंड में निक ने रोमांटिक गाने का यूज किया है. इसमें प्रियंका पूलसाइड पर पोज दे रही हैं. निक अपनी वाइफ के पास जाते हैं, जिसके बाद वो उन्हें Kiss करती हैं.

Kiss के बाद निक जोनस चौंकने वाले एक्सप्रेशन देते हैं. फिर दोबारा प्रियंका को Kiss करते हैं. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

निक और प्रियंका हमेशा एक दूसरे के प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने फैंस से दरखवास्त की है कि वो निक की फिल्म को थिएटर में देखने जाएं.

प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'द बल्फ' में देखा जाएगा. इसकी शूटिंग एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही पूरी की है. इसके अलावा उनके पास 'हेड ऑफ स्टेट' नाम की फिल्म भी है.