31 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: गेटी इमेज/रॉयटर्स/एपी
हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन अपनी नई एरोटिक थ्रिलर फिल्म 'बेबीगर्ल' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिक्चर का प्रीमियर 81वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ.
फिल्म की कहानी रोमी नाम की महिला पर आधारित है, जिसके पास अच्छा पति और बच्चे हैं लेकिन फिर भी वो खुश नहीं है. ऐसे में उसका अफेयर खुद से बहुत यंग लड़के के साथ शुरू होता है.
वेनिस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के साथ 'बेबीगर्ल' फिल्म ने तहलका मचा दिया है. इसमें निकोल ने कई स्टीमी सीन्स दिए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की थीम पर एक्ट्रेस ने बात की.
उन्होंने कहा, 'जाहिर है कि फिल्म सेक्स के बारे में है. ये इच्छा, मन के विचार, सीक्रेट, शादी, सच, कन्सेन्ट, पावर के बारे में है.'
'ये एक औरत की कहानी है, जिसे औरत के नजरिए से दिखाया गया है. Halina (Reijn) ने इसे लिखा था और इसका डायरेक्शन किया.'
'इसी बात ने फिल्म को मेरे लिए अलग बनाया, क्योंकि अचानक मैं एक महिला के हाथों में जा रही थी जिसके पास कहानी थी. ये आजाद महसूस कराने वाला था.'
किडमैन ने कहा कि फीमेल डायरेक्टर के साथ काम करने के कारण ही उन्हें सेट पर सहज महसूस होता था. वो बोलीं, 'मुझे पता था मेरा शोषण नहीं होगा.'
'देखने वाला इसे जैसा भी माने लेकिन मुझे शोषित महसूस नहीं हुआ. मुझे यही लगा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. हम सभी एक दूसरे के साथ नम्रता से पेश आते थे और एक दूसरे की मदद करते थे.'
हालांकि फिल्म के प्रीमियर से पहले निकोल किडमैन काफी नर्वस भी थीं. उन्होंने कहा था कि दुनिया के सामने ये फिल्म रखने पर उन्हें एक्सपोज, इमोशनल और नर्वस फील हो रहा है.