'मेरे पास मत आना', इंटीमेट सीन करते हुए परेशान हुई एक्ट्रेस, एक्टर पर चिल्लाई

25 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: AP/Reuters

हॉलीवुड की जानी-मानी स्टार निकोल किडमैन अपनी नई फिल्म 'बेबीगर्ल' को लेकर चर्चा में हैं. अब इसकी शूटिंग के बारे में एक्ट्रेस ने बात की है.

निकोल हुईं परेशान

फिल्म 'बेबीगर्ल' की कहानी एक बिजनेसवुमन पर आधारित है, जिसका अफेयर अपने यंग इंटर्न से चल रहा है. फिल्म में निकोल ने को-स्टार हैरिस डिकिंसन के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं. 

द सन के साथ बातचीत में निकोल किडमैन ने सेक्शुअल कैरेक्टर निभाने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'वहां आपको दूसरे के साथ बहुत ज्यादा शेयर और उसपर विश्वास करना होता है.'

'और फिर आता है चिड़चिड़ापन. वो ऐसा होता है कि 'मुझे मत छुओ.' ऐसे कई पल थे जब हम शूटिंग कर रहे थे और मैंने कहा कि मैं और ऑर्गेज्म नहीं करना चाहती.' 

'मैंने कहा कि मेरे पास मत आओ. मुझे ये करने से नफरत है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी में मुझे कभी दोबारा नहीं छुआ जाएगा. मैं थक चुकी थी. वो पूरा टाइम इतना ज्यादा था कि बर्नआउट महसूस कर रही थी.'

सितंबर में फिल्म 'बेबीगर्ल' का प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुआ था. यहां निकोल को अपनी परफॉरमेंस के लिए अपने करियर के अभी तक के कुछ बेस्ट रिव्यू मिले.

इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के Volpi Cup यानी बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड को भी अपने नाम किया था. फिल्म में उनके स्टीमी सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.