ये एक्ट्रेस भूलीं उम्र की सीमा, किया खुद से 20 साल छोटे हीरो संग रोमांस, उड़ाए होश

27 मार्च 2025

Credit: Credit Name

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक फिल्मों में यंग हीरोइन के साथ बड़ी उम्र के हीरो को हम देखते आ रहे हैं. इन दिनों खुद से 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना संग काम करने को लेकर सलमान खान भी चर्चा में हैं.

उम्र से नहीं पड़ता फर्क?

लेकिन अब दौर बदल गया है. एक्टर्स के साथ-साथ एक्ट्रेसेज भी खुद से उम्र में काफी छोटे एक्टर्स संग पर्दे पर खुलकर रोमांस कर रही हैं. हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं.

हाल ही में 52 साल की एक्ट्रेस ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने 29 साल के टिमथी शैलमे संग रोमांस और इंटीमेट सीन्स पर बात की थी. फिल्म 'मार्टी सुप्रीम' में दोनों को साथ देखा जाने वाला है.

एक्ट्रेस ऐनी हैथवे ने प्राइम वीडियो की फिल्म 'द आइडिया ऑफ यू' में एक्टर Nicholas Galitzine संग रोमांस किया था. दोनों की उम्र में 12 साल का फर्क है.

फिल्म 'बेबीगर्ल' में अपने इंटीमेट सीन्स से निकोल किडमैन ने स्क्रीन्स पर आग लगाई. 57 साल की निकोल को इसमें 28 साल के एक्टर हैरिस डिकिंसन संग रोमांस करते और इंटीमेट होते देखा गया.

हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज ने भी अपने से छोटे हीरो संग रोमांस किया है. फिल्म 'की एंड का' में करीना को खुद से 5 साल छोटे अर्जुन कपूर संग देखा गया था. इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

वहीं 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर संग स्टीमी सीन्स देती दिखी थीं. दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस आग लगाने वाला था.

फिल्म 'नो हार्ड फीलिंग्स' में 34 साल की जेनिफर लॉरेंस को 22 साल के एक्टर एंड्रयू बार्थ फेल्डमैन संग देखा गया था. इस रोल के लिए एक्ट्रेस काफी चर्चा में थीं.

सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज को खुद से 18 साल छोटे एक्टर रायन गुजमान के साथ फिल्म 'द बॉय नेक्स्ट डोर' में इंटीमेट होते देखा गया था. उनके सीन खूब वायरल हुए थे.