29 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी शो 'अनुपमा' टीआरपी की रेस के साथ-साथ विवादों में भी नंबर 1 पर रहता है. पिछले कुछ वक्त में इस शो के स्टार्स पारस कलनावत, सुधांशु पांडे और निधि शाह इसे छोड़ चुके हैं.
अब पारस, सुधांशु और निधि को एक्टर आली असगर और बख्तियार ईरानी के पॉडकास्ट 'चड्डी बड्डी' में देखा गया है. शो पर तीनों से उनके 'अनुपमा' छोड़ने का कारण पूछा गया.
साथ ही उनसे ये भी पूछा गया कि क्या रूपाली गांगुली काम करने में उनका साथ देती थी? इसपर निधि ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है, वो अच्छी एक्ट्रेस हैं.' निधि की इस बात पर सुधांशु और पारस हंस पड़े.
निधि शाह ने कहा, 'क्या? मैं पॉलिटिकली करेक्ट होने की कोशिश नहीं कर रही सच बोल रही हूं.' इसपर पारस कलनावत ने निधि को 'अच्छी लड़की' बताया.
इसके बाद निधि शाह ने बताया कि सेट पर दो-तीन ऐसे लोग हमेशा होते हैं, जिनके साथ काम करना मुश्किल होता है. इसपर पारस ने कहा, 'मेरे सीन्स कट गए थे.'
पारस की बात सुन निधि ने बताया, 'ऐसा तो मेरे साथ बहुत हो चुका है. सीन भी कटते थे और कपड़ों को लेकर इश्यू होता था. बालों को लेकर होता था.'
निधि शाह ने आगे कहा, 'मेरे साथ तो बहुत होता था कि इसको क्यों अच्छे कपड़े दिए?' पारस कलनावत बिना नाम लिये रूपाली गांगुली संग अपने इश्यू पर बात करते हैं. अब निधि ने भी अपनी आपबीती बता दी है.
निधि शाह, सीरियल 'अनुपमा' में किंजल का किरदार निभा रही थीं. किंजल, रूपाली गांगुली के किरदार 'अनुपमा' की बहू थी. एक्ट्रेस के शो छोड़ने से फैंस काफी दुखी हैं.