30 May 2024
Credit: Instagram
पिछले साल मार्च में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने धूमधाम से केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी रचाई थी.
वो नई उम्मीदों के साथ अपना देश छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गईं, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही एक्ट्रेस अपना बसा-बसाया घर छोड़कर इंडिया लौट आईं.
मायके लौटने के बाद उनके तलाक की चर्चा होने लगी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से वेडिंग फोटोज भी डिलीट कर दी थी.
महीनों बाद दलजीत ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया कि निखिल का SN नाम की महिला के साथ एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. निखिल ने दलजीत संग शादी मानने से भी इनकार कर दिया है.
वहीं अब निखिल ने दुनिया के सामने अपना पक्ष रखा है. ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- दलजीत और मैंने जो सोचकर शादी की थी. हमारे बीच वैसा बॉन्ड बन नहीं पाया.
'वो शादी के बाद केन्या में खुद को एडजस्ट नहीं कर पाईं. उन्हें अपने घर और करियर की टेंशन थी. बस इसलिये वो घर छोड़कर इंडिया लौट गईं. मेरा कोई अफेयर नहीं चल रहा है.'
'इंडिया लौटने के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि उनके जो बैग्स हैं. वो भेज दिये जाएं. मैंने भी उनका सामान पैक करके भेज दिया. जिस दिन उन्होंने केन्या छोड़ा, मेरे लिये रिश्ता वहीं खत्म हो गया था.'
'अब वो सोशल मीडिया के जरिये कुछ और कहानियां सुना रही हैं, जो कि ठीक नहीं है. मैं आज भी उनकी सक्सेसफुल लाइफ की कामना करता हूं. मैं चाहता हूं कि वो खुश रहें.'
'पर जो कुछ उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वो गलत है. दलजीत खुद को केन्या की लाइफ में सेटल नहीं कर पाईं. इसलिये वो यहां से गई हैं. बाकी कुछ और बात नहीं है.'
'उम्मीद करता हूं, वो जो कुछ सोशल मीडिया पर कह रही हैं. वो करना बंद करें. क्योंकि उनकी बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं है.'