सलमान-रितेश की डांट से भी नहीं सुधरी निक्की, फिर भूलीं मर्यादा, कपड़े फेंके-दिया धक्का 

12 Aug 2024

Credit: Instagram

निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 में खूब बखेड़ा खड़ा किया था. शो तो वो जीती नहीं लेकिन फाइनलिस्ट बनीं. रियलिटी शो से पॉपुलर हुईं.

निक्की की बिग फाइट

जितना प्यार निक्की को सलमान के शो में मिला, उतनी ही नफरत भी. एक्ट्रेस का बिहेवियर कईयों को बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्हें सलमान से खूब डांट पड़ी थी.

अब निक्की बिग बॉस मराठी 5 की कंटेस्टेंट हैं. यहां भी निक्की पूरा शो चला रही हैं. लेकिन बीते सालों में उनका एटिट्यूड और बिहेवियर बिल्कुल भी नहीं बदला है.

बीबी मराठी में भी निक्की अपने तीखे और गरम तेवर दिखा रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में निक्की फिर से पूरे घर में कोहराम मचाने वाली हैं.

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वो कैप्टन पैडी कांबले से भिड़ती हैं. अपने कपड़ों के बॉक्स को हाथ लगाए जाने से वो नाराज हैं.

एक्ट्रेस और कैप्टन के बीच तू तू-मैं मैं होती है. गुस्से में निक्की पैडी के कपड़ों को भी बेडरूम में फेंकने लगती हैं.

इसके बाद निक्की की एक्ट्रेस अंकिता वालावालकर से बहसबाजी होती है. दोनों के बीच धक्का-मुक्की तक होती है.

निक्की जोर से अंकिता को बेड पर धक्का देती हैं. देखना होगा इस पूरी गहमागहमी पर वीकेंड का वार में रितेश देशमुख का क्या रिएक्शन होता है.

एक्ट्रेस ने बिग बॉस हिंदी में भी कंटेस्टेंट्स के इसी तरह कपड़े फेंके थे. यूजर्स का मानना है निक्की वही पुराना गेम खेल रही हैं. उनकी पर्सनैलिटी जरा भी नहीं बदली.