कभी रामलीला में बनती थीं सीता, अब निकिता पोरवाल बनीं मिस इंडिया 2024

17 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फेमिना मिस इंडिया 2024 की विनर का ऐलान कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल ने ब्यूटी पेजेंट को जीत लिया है.

निकिता बनीं मिस इंडिया

निकिता पोरवाल एक मॉडल होने के साथ-साथ टैलेंट आर्टिस्ट भी रही हैं. उन्होंने कार्मेल कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी.

इसके अलावा निकिता पोरवाल के पास परफॉर्मिंग आर्ट्स में बैचलर डिग्री भी है. उन्होंने खास ड्रमैटिक्स की पढ़ाई की है. 18 साल की उम्र में उन्होंने बतौर टीवी शो होस्ट अपने आर्ट करियर को शुरु किया था.

निकिता को राइटिंग, पेंटिंग, किताबें पढ़ने और फिल्में देखने का शौक है. उन्होंने जानवरों की मदद करने में भी अपनी भाग निभाती हैं.

इसी के साथ निकिता का पहला प्यार थिएटर है. साल 2022 की श्री रामलीला में उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 60 प्ले में परफॉर्म कर चुकी हैं.

प्ले में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्हें लिखना भी निकिता पोरवाल पसंद करती हैं. उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल प्ले लिखे भी हैं, जिसमें 250 पन्नों का कृष्णा लीला प्ले भी शामिल था.

थिएटर से मिली सीख का इस्तेमाल निकिता पोरवाल ने अपनी मिस वर्ल्ड 2024 बनने की जर्नी में भी किया है. उनके पास फाइनल दिन से पहले सिल्वर हील्स नहीं थी. ऐसे में उन्होंने स्प्रे पेंट की मदद से जुगाड़ लगाकर अपनी हील्स को रंगा था.

मिस इंडिया 2024 बन चुकी निकिता पोरवाल को जल्द ही फिल्मों में देखा जाएगा. वो एक फीचर फिल्म का हिस्सा हैं, जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्यार मिला है. जल्द ये फिल्म भारत में रिलीज होगी.