करोड़पति यूट्यूबर संग TV की ये हसीना, रिश्ता कंफर्म! शादी में आएंगे केवल 30 लोग

26 Dec

Credit: Ranveer/Nikki

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया का जाना-माना चेहरा हैं. इनके पॉडकास्ट पर कई बड़े सेलिब्रिटीज आ चुके हैं. पर पिछले कुछ समय से ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं.

निक्की ने किया रिश्ता कन्फर्म

रणवीर, टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों ही वेकेशन के लिए गोवा गए हुए हैं. 25 दिसंबर को दोनों तैरने के लिए समंदर में गए थे. जहां डूबते-डूबते बचे.

रणवीर ने पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर बताया. खैर ये बात अलग है. लेकिन हम यहां आपको इनकी और निक्की की शादी के बारे में बताने वाले हैं. 

निक्की ने The Motor Mouth संग बातचीत में बताया कि वो अपने करंट रिलेशनशिप में काफी खुश हैं. निक्की ने कहा- मैं अपनी जिंदगी में कई रिश्तों में रही, पर उनका किसी न किसी वजह से अंत हुआ.

"मैं और मेरे एक्स पार्टनर्स दोनों का ही कहीं न कहीं फॉल्ट रहा, गलती रही, जिसकी वजह से रिश्ता टूटा. पर मैंने उन गलतियों से सीख ली. बतौर इंसान आगे बढ़ी और ग्रो किया."

"अभी जिसके साथ मैं हूं, हम दोनों स्पीरिचुअल लेवल पर कनेक्ट करते हैं. दोनों बैलेंस्ड महसूस करते हैं. पहले मैं नहीं जानती थी कि मुझे जिंदगी से क्या चाहिए, पर अब जानती हूं."

"एक रिश्ता को निभाने के लिए इज्जत और बातचीत करते रहना बहुत जरूरी होता है. जिससे आप स्टेबल होते हो. अभी जिसके साथ मैं हूं, वहां स्टेबल महसूस करती हूं."

"मैं थोड़ा सोशल लेवल पर अजीब महसूस करती हूं. इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि शादी में हम सिर्फ 30 लोगों को इनवाइट करेंगे और इसके बारे में किसी को नहीं बताएंगे."