अपनों ने नहीं दिया साथ, पिता थे एक्टिंग के खिलाफ, एक्ट्रेस का छलका दर्द

27 Feb 2025

Credit: Nikki Tamboli

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में निक्की तंबोली नजर आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में निक्की ने अपने स्ट्रगल से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. 

निक्की का छलका दर्द

निक्की ने कहा- बड़े पर्दे से छोटे पर्दे की मेरी जर्नी शानदार रही है. लोगों ने इसपर बात भी की है. आखिरकार मैंने अपना नाम इंडस्ट्री में बना लिया है. 

"पर मेरे अपने लोगों ने कहीं न कहीं अपना मुंह मोड़ लिया, खासकर मेरे पिता ने. शुरुआत में मेरे पिता मेरे एक्टिंग के निर्णय के खिलाफ थे. वो नहीं चाहते थे कि मैं शोबिज में जाऊं."

"मैंने उनकी नहीं सुनी. मैंने अपने सपनों को फॉलो किया. मेरे पिता मेरे हमेशा से सुपरहीरो रहे हैं पर जब सुपरहीरो आपकी लाइफ से दूर हो जाता है तो मानो ऐसे लगता है जैसे किसी चिड़िया के पंख काट दिए हों."

"दुनिया की ये सबसे खराब फीलिंग है. हमेशा से मुझे पापा की तारीफ का इंतजार रहा है. मैं चाहती हूं कि मेरे पापा मुझे बोलें कि निक्की तूने जो कुछ भी किया है मुझे उसपर गर्व है."

"मैंने अबतक जो कुछ भी 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में पकाया है या फिर पकाऊंगी वो मैं अपने परिवार के लिए करूंगी. मुझे लगता है कि मेरे और मेरे पिता का कनेक्शन वापस होना चाहिए."

"वो जब मुझे टीवी पर देखेंगे तो उनको लगेगा उनकी निक्की वापस आ गई है. ये वो निक्की है जिसको मैंने चूल्हे पर खाना बनाना सिखाया था. इसलिए मैं इस शो का हिस्सा भी बनी हूं."