बिग बॉस में निक्की का Oops मोमेंट, कैमरे पर एक्ट्रेस का उतारा टॉप? मारा थप्पड़

13 SEPT

Credit: Instagram

बिग बॉस मराठी सीजन 5 को रिकॉर्डतोड़ टीआरपी मिल रही है. लेकिन शो में कई दफा हदें पार हुई हैं. मयार्दाओं का उल्लंघन हो रहा है.

निक्की का ऊप्स मोमेंट

बीबी हाउस में फिर से एक अप्रिय घटना घटी है. कैप्टेंसी टास्क के दौरान मराठी एक्ट्रेस आर्या जाधव और निक्की में जबरदस्त खींचतान हुई.

टास्क जीतने की आड़ में आर्या ने निक्की को इतनी जोर से पकड़कर अपने कब्जे में लिया कि एक्ट्रेस का टॉप तकरीबन उतरने वाला था.

सोशल मीडिया पर निक्की का ऊप्स मोमेंट वायरल हो रहा है. इसमें आर्या ने निक्की को और उनके टॉप को कसकर पकड़ा हुआ है.

निक्की खुद को छुड़ाने की कोशिश करती हैं. इसी दौरान आर्या ने निक्की का टॉप इतनी जोर से खींचा कि वो उतरने ही वाला था.

कैमरे पर निक्की ऊप्स मोमेंट का शिकार हुईं. ये क्लिप देखने के बाद बीबी फैंस ने आर्या को ट्रोल किया है. TV पर 100 से ज्यादा कैमरों के सामने ऐसी हरकत शर्मनाक बताई है.

यूजर्स की अपील है कि रितेश देशमुख इस मुद्दे पर वीकेंड में बात करें. लड़की होकर निक्की संग ऐसा बिहेव करने के लिए आर्या को सबक सिखाएं.

वैसे इस वीकेंड का वार आर्या की क्लास लगनी तय है. उन्होंने ना ही निक्की का टॉप उठाया बल्कि लड़ाई के बीच एक्ट्रेस को थप्पड़ भी मारा है.

इस हिंसा के खिलाफ निक्की ने आवाज उठाई है. सख्त एक्शन लेने को कहा है. देखना होगा आर्या एलिमिनेट होती हैं या सिर्फ नॉमिनेट कर उन्हें छोड़ दिया जाता है.

क्योंकि बिग बॉस में थप्पड़ मारने और मेकर्स के एक्शन ना लेने का ट्रेंड चल पड़ा है. बीबी ओटीटी 2 में भी अरमान ने विशाल पांडे को तमाचा जड़ा था.