हीरोइन के लिए मंगेतर को दिया धोखा-तोड़ा सालों के रिश्ता, TV पर हुआ रोमांटिक, एक्ट्रेस बोली- हम प्यार...

20 OCT

Credit: Social Media

बिग बॉस मराठी 5 फेम निक्की तंबोली और अरबाज पटेल का प्यार शो के बाद परवान चढ़ रहा है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आते हैं. 

एक्टर के प्यार में निक्की

बता दें कि शो में जाने से पहले अरबाज पहले से रिश्ते में थे. उनकी गर्लफ्रेंड लीजा बिंद्रा संग सगाई हो चुकी थी. लेकिन बीबी मराठी में अरबाज को निक्की से प्यार हो गया. 

निक्की के लिए अरबाज ने मंगेतर संग अपनी सगाई और रिश्ता भी खत्म कर दिया है. अब निक्की और अरबाज ने पिंकविला संग इंटरव्यू में अपने रिश्ते पर बात की है. 

निक्की ने कहा कि जब फैमिली वीक में उनकी मां ने उन्हें अरबाज की सगाई के बारे में बताया था तो वो टूट गई थीं, लेकिन उन्होंने खुद के इमोशंस पर कंट्रोल किया था. 

निक्की बोलीं- अरबाज की सगाई का सुनकर मैं टूट कर बिखर गई थी. बिग बॉस के घर के अंदर हम साथ थे, लेकिन हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं था.

हमारा रिश्ता प्यार, कमिटमेंट और किसी भी ऑफिशियल स्टेंटमेंट से ऊपर था. हमारा रिश्ता हर चीज से बढ़कर था, मुझे भी नहीं पता कि क्या था. 

मैं जब भी हमारे रिश्ते के बारे में बात करती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मैं पागल हो गई थी.

निक्की ने कहा कि बिग बॉस हाउस में अरबाज की सगाई के बारे में जानने के बाद उन्हें लगता था कि शो के बाहर अरबाज उन्हें इग्नोर करेगा. अगर ऐसा होता तो वो भी अरबाज को इग्नोर करतीं.

निक्की ने कंफर्म किया कि अरबाज ने मंगेतर से रिश्ता तोड़ दिया है. एक्ट्रेस बोलीं- अरबाज ने कहा था, बाहर मेरा जो भी था, जो भी तुझे पता चला था वो सब मैंने खत्म कर दिया है, सिर्फ तेरे लिए.

बिग बॉस मराठी 5 खत्म होने के बाद अब निक्की और अरबाज साथ हैं. दोनों एक दूसरे संग अपने रिश्ते को एन्जॉय कर रहे हैं.