5 AUG 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 14 से स्टार बनीं निक्की तंबोली अब बिग बॉस मराठी 5 की कंटेस्टेंट हैं. हिंदी शो की तरह रीजनल बिग बॉस में भी निक्की छाई हुई हैं.
अपने बिहेवियर की वजह से सलमान ने बीबी 14 में निक्की को काफी झाड़ लगाई थी. मराठी शो में भी एक्ट्रेस को पहले हफ्ते रितेश देशमुख से फटकार मिली है.
पहले वीकेंड का वार में होस्ट रितेश ने निक्की को कड़ा सबक सिखाया. सीनियर एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर पर असम्मानजक टिप्पणी करने पर उन्हें झाड़ लगाई.
रितेश ने एक्ट्रेस से कहा कि वो पूरे महाराष्ट से अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगे. निक्की के बिहेवियर से रितेश काफी अपसेट दिखे.
शो में निक्की और वर्षा की लड़ाई हुई थी. रितेश के मुताबिक, निक्की के पॉइंट्स वैलिड थे लेकिन उनका अपनी बात कहने का तरीका गलत और बर्दाश्त के बाहर था.
निक्की को रितेश ने कहा कि वो अपने बिहेवियेर से शो पर मराठी मानुष की निगेटिव इमेज को दर्शा रही हैं.
एक्टर ने डांट लगाते हुए कहा- तुम्हें भले लगे ये तुम्हारा स्टाइल और स्वैग है लेकिन ये एरोगेंस है. तुम कौन हो? खुद को क्या समझती हो?
अपनी हरकत से मराठी मानुष के तौर तरीकों पर तुमने सवाल खड़े किए हैं. तुम्हें नेशनल टीवी पर हर मराठी मानुष से माफी मांगनी होगी.
डांट सुनने के बाद निक्की रो पड़ीं. उन्होंने नेशनल टीवी पर अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी. रितेश से वादा किया वो अपने शब्दों और एक्शन पर ध्यान रखेंगी.
निक्की बिग बॉस 14 में फाइनलिस्ट रही थीं. पूरे सीजन वो अपनी लड़ाइयों को लेकर सुर्खियों में रहीं. उनके एटीट्यूड को क्रिटिसाइज किया गया था.