'माफी मांगे वरना...', गुस्से में शो छोड़कर भागीं निक्की तंबोली, गौरव खन्ना से बोलीं- ये अपमान... 

25 Mar 2025

Credit: Instagram

कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. शो जीतने के लिए सेलेब्स कमर कस चुके हैं. 

निक्की ने छोड़ा शो?

Credit: Credit name

शो में शुरुआत से ही निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच अनबन देखने को मिल रही है. अब एक बार फिर शो में दोनों भिड़ते हुए दिखाई दिए. 

शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि निक्की तंबोली गुस्से में सेट छोड़कर भाग जाती हैं. निक्की शर्त रखती हैं कि जब तक गौरव खन्ना उनसे माफी नहीं मांगेगे वो शो में वापस नहीं लौटेंगी. 

प्रोमो में देख सकते हैं निक्की गुस्से से जाते हुए कहती हैं- ये बेइज्जती है. मैं जा रही हूं, जो करना है वो करो. जब तक वो सॉरी नहीं बोलता...मैं नहीं आऊंगी. 

हालांकि, निक्की फिर लौट आईं. शो के जज शेफ रणवीर बरार ने निक्की की जमकर तारीफ की. रणवीर ने कहा कि जब निक्की गुस्से मे खाना बनाती हैं तो ज्यादा फोकस्ड होती हैं.

निक्की भी कहती दिखीं कि उनकी डिश या तो बहुत अच्छी बनेगी या फिर बहुत बुरी.

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का जल्द ही फिनाले होने वाला है. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो का खिताब कौन अपने नाम करता है.