'शादियां लंबी नहीं चलतीं', जब ऐश्वर्या संग शादी पर एक्ट्रेस ने किया कमेंट, अभिषेक ने किया था रिएक्ट

23 OCT

Credit: Social Media

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर बीते कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, निमरत का नाम अभिषेक बच्चन संग जोड़ा जा रहा है. 

अभिषेक की शादी पर एक्ट्रेस का कमेंट

अभिषेक संग अफेयर की रूमर्स वायरल होने के बाद से निमरत के कई पुराने वीडियो इंटरनेट पर री-शेयर किए जा रहे हैं.

एक दफा निमरत, बच्चन परिवार के बेटे-बहू अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी पर कमेंट करती हुई दिखाई दी थीं. 

निमरत और अभिषेक का वायरल वीडियो फिल्म 'दसवीं' के प्रमोशन के दौरान का है. दरअसल, होस्ट ने अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या संग उनकी खूबसूरत और लंबी शादी पर बधाई दी थी. 

होस्ट ने अभिषेक से कहा था कि आपकी और ऐश्वर्या की शादी को 15 साल हो गए हैं. ये सुनकर अभिषेक काफी खुश नजर आए थे. 

लेकिन उनके साथ बैठी निमरत ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी पर हंसते हुए कमेंट करते हुए कहा- शादियां इतनी लंबी चलती नहीं हैं.

निमरत के इस रिएक्शन पर अभिषेक ने तंज कसते हुए जवाब दिया था- थैंक्यू. अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी पर कमेंट करने पर लोग अब निमरत को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

अभिषेक और ऐश्वर्या की बात करें तो दोनों ने 2007 में शादी रचाई थी. कपल की शादी को अब 17 साल हो चुके हैं. दोनों की एक बेटी भी है आराध्या, जो पूरे परिवार की लाडली है.