अभिषेक संग अफेयर की उड़ी अफवाह, शादी पर बोलीं एक्ट्रेस- सही इंसान मिल जाए तो...

23 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस निमरत कौर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका नाम अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा है. इस बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है.

निमरत ने शादी पर कहा ये

निमरत कौर को 'एयरलिफ्ट', 'दसवी', 'द लंचबॉक्स' समेत कई बढ़िया फिल्मों में देखा जा चुका है. फैंस उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी क्यूरियस रहते हैं.

इंडिया टाइम्स को 2016 में दिए एक इंटरव्यू में निमरत कौर ने शादी को लेकर बात की थी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अपने विचार रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे पूछा गया कि मैं शादी क्यों नहीं करना चाहती क्योंकि मैं अभी तक शादीशुदा नहीं हूं. मैंने कहा था कि मुझे नहीं पता आपके दिमाग में ये बात कैसे आई.'

'अगर मेरी शादी अभी तक नहीं हुई है, तो इसमें मैं करना नहीं चाहती जैसा कुछ भी नहीं है. शादी ऐसी चीज है जो अपने वक्त पर होती है. जब आप सही इंसान से मिलते हैं.'

एक्ट्रेस का कहना था कि शादी ऐसी चीज है जिसे यूं ही करवाया नहीं जा सकता. वे प्रोविडेंस का मामला हैं. निमरत की ये बात सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

बॉलीवुड के साथ-साथ निमरत कौर विदेशी सिनेमा में भी काम करती हैं. उनकी पिछली फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' थी. जल्द सेक्शन 84 में निमरत को काम करते देखा जाएगा.