अभ‍िषेक बच्चन संग निमरत के ल‍िंकअप की चर्चा, एक्ट्रेस बोलीं- कोई रोक नहीं सकता...

28 OCT

Credit: Instagram

बीते कई दिनों से अभिषेक बच्चन और निमरत कौर के डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उन्होंने फिल्म दसवीं में साथ काम किया था.

निमरत ने तोड़ी चुप्पी

दावा है निमरत संग अफेयर की वजह से अभिषेक और ऐश्वर्या राय में दूरियां आईं. हालांकि तीनों में से किसी ने इन अटकलों पर रिएक्ट नहीं किया है.

अभिषेक संग अफेयर की खबरों पर पहली बार निमरत का रिएक्शन आया है. उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा. लेकिन अपना ओपिनियन जरूर शेयर किया.

IANS को दिए हालिया इंटरव्यू में निमरत ने प्राइवेट लाइफ को लेकर अपने स्टैंड को पब्लिकली रखा. बताया गॉसिप संग वो कैसे डील करती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा- मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग वो कहेंगे जो वो कहना चाहते हैं. ऐसी अफवाहों को कोई रोक नहीं सकता. मैं अपने काम पर फोकस करना पसंद करती हूं.

निमरत ने ये भी बताया कि वो प्राइवेसी को प्राथमिकता देती हैं. बेबुनियाद अफवाहों से ऊपर उठकर रहना पसंद करती हैं.

अब निमरत ने खुलकर तो किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन उनके इस स्टैंड से समझ आया कि वो पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी ही साधेंगी.

बात करें अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तो, कपल काफी वक्त से साथ नहीं दिखा है. एक्ट्रेस को बेटी आराध्या संग ही स्पॉट किया जाता है.

अनंत अंबानी की शादी में भी ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग पहुंची थीं. बेटी संग उन्होंने एंट्री ली. दूसरी तरफ पूरा बच्चन परिवार साथ दिखा था.

वर्कफ्रंट पर ऐश्वर्या मूवी पोन्नियन सेल्वन 2 में आखिरी बार दिखीं. अभिषेक की हाउसफुल 5, बी हैप्पी, आई वॉन्ट टू टॉक पाइपलाइन में हैं.