फैट से फिट हुईं 'छोटी सरदारनी', बदला लुक देख हैरान फैन्स, बोले- इसे क्या हो गया?

19 May 2024

क्रेडिट- निम्रित कौर अहलूवालिया

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'छोटी सरदारनी' से घर-घर में मशहूर हुईं निम्रित कौर अहलूवालिया जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाली हैं. 

निम्रित का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन

हाल ही में स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें निम्रित बेबी पिंक कलर की जैकेट और मिनी स्कर्ट पहनकर पहुंचीं.

निम्रित को देखकर कोई पहचान नहीं पा रहा था, आखिर उन्होंने इतना वजन जो घटा लिया है. पिछले एक साल में निम्रित ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

निम्रित के वेट लॉस को देखकर फैन्स का कहना है कि इन्हें क्या हो गया? पहले भी फिट दिखती थीं ये तो. अचानक वजन कम करने का इन्होंने क्यों सोचा. 

एक फैन ने लिखा- ये तो पहचानने में नहीं आ रही है. लेकिन जो भी कहो. वजन कम किया या नहीं किया, क्यूटनेस अबतक इनकी बरकरार है. 

बता दें कि निम्रित, सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आई थीं. जहां कुछ कंटेस्टेंट्स से इन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर बात की थी.

निम्रित ने बताया था कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं. उनकी दवाइयां भी चल रही हैं. पर बीते एक साल में वो काफी बेहतर हुई हैं. बाहरी ही नहीं, बल्कि अंदरूनी तौर पर भी.