23 May 2024
क्रेडिट- निम्रित कौर अहलूवालिया
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निम्रित कौर अहलूवालिया ने काफी वजन कम कर लिया है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन काफी शॉकिंग है. इसपर हाल ही में एक्ट्रेस ने बात की.
निम्रित ने कहा- मैंने काफी किलो वजन कम किया है. पर मुझे लगता है कि जब भी कोई वजन कम करता है तो उससे पूछा जाता है कि कितने किलो किया.
"मेरे लिए नंबर मायने नहीं रखता है. मसल मांस गेन होना जरूरी है और फैट पर्सेंटेज कम होना. इससे अगर आपका मशीन पर भी वजन कम नहीं दिखाता है तो कोई बात नहीं."
"आपके इंच लॉस हो रहे हैं, वो जरूरी होता है. मैं अंदरूनी तौर पर काफी बदली हूं. मेरे अंदर काफी बदलाव भी आए हैं जो मैंने खुद से नोटिस किए हैं."
"मैं मानसिक रूप से भी काफी अच्छा महसूस करती हूं. एक्स्पीरियंसेस के साथ मैंने खुद में काफी मैच्योरिटी देखी है. मैं पहले से ज्यादा शांत हो गई हूं."
"स्पीरिचुअली भी मैंने खुद को भगवान से जोड़ा है. उसका भी मुझे फायदा मिला है. मैं सभी के साथ प्यार से रहती हूं, लेकिन अगर अब कोई मुझे परेशान करेगा तो वो भी शांति से नहीं बैठ पाएगा."
"मैं वो निम्रित नहीं रही जो एकदम चुप रहूं, सुनने के बाद. मैं अब बैठकर सारी चीजों को देखने में नहीं बल्कि उनपर एक्ट करने में भरोसा करती हूं."