16 NOV
Credit: Instagram
एंटरटेनमेंट की दुनिया में सपना चौधरी की प्रेग्नेंसी छाई रही. वो दूसरी बार मां बनीं. सिद्धू ने कपिल के शो में आकर हैरान किया. जानें और क्या हुआ.
सपना चौधरी ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. बेटे के नामकरण के लिए ग्रैंड इवेंट रखा गया. पहली बार सपना के बड़े बेटे पोरस की झलक फैंस को दिखी.
नवजोत सिंह सिद्धू 5 साल बाद कपिल शर्मा शो में लौटे. वो पत्नी संग बतौर गेस्ट शो में पहुंचे. मस्ती में सिद्धू ने कहा अब ऑडियंस को सरदार चाहिए.
अटकलें हैं Pak एक्ट्रेस वीना मलिक ने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड शारयार चौधरी संग दूसरी शादी की है. दुल्हन के लिबास में वो दिखीं. लेकिन शादी कंफर्म नहीं की है.
खबरें हैं खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे हैं. दोनों का जिम में साथ वर्कआउट करते हुए वीडियो सामने आया. इसे लोगों ने अश्लील बताया है.
वायरल वीडियो में खेसारी पुल अप करते दिखे. वहीं आकांक्षा उनसे चिपकी दिखीं. ये वीडियो देख यूजर्स ने दोनों को ट्रोल करते हुए लिखा- सारी हदें पार की दीं.
एक इंटरव्यू में आम्रपाली संग अफेयर की खबरों पर निरहुआ बोले- अगर कोई ऐसा कानून बन जाए कि 1 बीवी और 2 बच्चों के रहते हुए मैं एक और शादी कर सकूं, तो मैं कर लूंगा.
श्रीजिता डे ने गोवा में पति Michael blohm संग बंगाली रीति रिवाजों से शादी की. कपल इससे पहले क्रिश्चियन वेडिंग कर चुका है.
अमीषा पटेल ने बिजनेसमैन यश बिड़ला के बेटे निर्वाण संग कोजी फोटो शेयर की. ये तस्वीर देख फैंस ने दोनों के अफेयर के कयास लगाए.
रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि का केस किया है. ईशा ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे.
नेहा कक्कड़ के एक्स हिमांश कोहली ने दिल्ली में शादी की. एक्टर ने इंस्टा पर वेडिंग फोटोज शेयर कीं. उनकी पत्नी का नाम विनि कालरा है.