तलाक से टूटी एक्ट्रेस-खुद को संभाला, बेटे को अकेले पाल रही, बोली- मैंने बहुत झेला...

22 Sep 2024

Credit: Nisha Rawal

पॉपुलर एक्ट्रेस निशा रावल हाल ही में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' में नजर आईं. यहां निशा ने तलाक के बाद बदली जिंदगी पर बात की. 

निशा का खुलासा

निशा ने बताया कि तलाक को 3 साल हो गए हैं. बहुत कुछ बदला है. पर मेरे अंदर अब बहुत शांति आ चुकी है. बहुत लोगों को लगता है कि इसको दर्द महसूस नहीं होता.

"पर कोई ये नहीं देखता कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं. कितनी बार ऐसा होता है जब मैं खुद को पुश करती हूं, तकिए के अंदर मुंह छिपाकर रोती हूं."

"पर फिर सोचती हूं कि मुझे अपने बेटे के लिए मजबूत बनना होगा. जब आप एक जर्नी से गुजर रहे होते हो तो आप काफी सारी चीजों को अब्जॉर्ब करते हो."

"आप समझ रहे होते हो कि आपके साथ क्या हो रहा है. पर एक समय ऐसा आता है जब आप खुद का ग्राउंड ढूंढ ही लेते हो. मैंने नोटिस किया है कि आज लाइफ के जिस पढ़ाव पर मैं हूं, मैं बहुत चीजें देखी हैं."

"मानसिक रूप से ट्रॉमा मैंने झेला है. बेटे को अकेले पाल रही हूं. बचपन में मेरे साथ कई चीजें हुईं तो आजतक मुझे डराती हैं. मेरे बेटे काविश से पहले मेरा मिसकैरिज हुआ, सबकुछ मैंने झेला है."

"पर ये कुछ भी मैं अपने बेटे को नहीं देना चाहती. मैं उसके लिए एक टॉक्सिक फ्री वातावरण बनाना चाहती हूं. जो पॉजिटिविटी के साथ मैंने चीजें सीखी हैं, मैं वो सब बेटे को दूंगी."