पत्नी संग तोड़ी शादी, एक्टर ने बच्चे को भी छोड़ा? 6 साल के बेटे का छलका दर्द

18 SEPT

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस निशा रावल की 2021 में करण मेहरा संग 9 साल की शादी टूटी थी. वो बेटे काविश की अकेले परवरिश कर रही हैं.

अकेले बेटे को पाल रहीं निशा

एक वक्त था जब निशा-करण टीवी के आइडल कपल थे. फैंस को तब झटका लगा जब एक्ट्रेस ने पति पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे.

दोनों के तलाक का मैटर खूब कंट्रोवर्सी में रहा. अलग होने के बाद निशा टीवी शोज में लौटी हैं. बेटे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.

रेडियो सिटी को दिए इंटरव्यू में निशा ने बताया उन्होंने बेटे को अपने सेपरेशन के बारे में कैसे बताया. काविश को कैसे संभाला कि उसे झटका ना लगे.

निशा ने बताया शादी टूटने के दर्द से वो अभी तक हील नहीं हो पाई हैं. क्योंकि उन्हें इसका टाइम नहीं मिला. वो बेटे को संभालने में बिजी हो गईं.

जब सोशल मीडिया पर उनके सेपरेशन की कवरेज चल रही थी, वो बेटे को स्कूल भेजने में बिजी थीं. अपनी सर्जरी और घर को संभाल रही थीं.

अपनी मां संग मिलकर वो बेटे को संभाल रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया करण से अलग होने की बात पहले उन्होंने बेटे से छुपाई थी. क्योंकि वो बहुत छोटा था.

बच्चों के थेरेपिस्ट से बात कर उन्होंने बेटे को करण संग अपने इक्वेशन के बारे में बताया. करण घर पर कम रहा करते थे इसलिए बेटा पापा के बारे में कम पूछता था.

वो बेटे को कहती थीं- पापा बिजी हैं शूटिंग में. लेकिन 6 साल का होने के बाद काविश ने पूछा- क्या पापा मुझे प्यार नहीं करते?

तब निशा ने बेटे को कहा- ऐसा नहीं है, पापा-मम्मा आपसे प्यार करते हैं. एक दिन पापा आकर तुमसे अपने प्यार को जरूर एक्सप्रेस करेंगे.

एक्ट्रेस ने बेटे को समझाया कि वो ही उसकी मां और पापा हैं. अगर कभी उसका अपने पापा से बात करने का मन हो, वो जरूर बताएं, वो बात कराएंगी.