14 July 2024
Credit: Yogen Shah
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन है, जिसका नाम 'मंगल उत्सव' रखा गया है. इस फंक्शन में सभी सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स आए हैं.
साथ ही वो सेलेब्स शामिल हुए हैं जो अनंत-राधिका की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने नहीं पहुंच सके. गोविंदा, बॉबी देओल और सनी देओल उनमें से एक रहे.
इसी बीच नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो पैपराजी से मिलती नजर आ रही हैं. सभी के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगती दिख रही हैं.
नीता, पैपराजी को पोज देने के लिए आती हैं. वो कहती हैं- आप सभी इतने दिनों से मेरे अनंत और राधिका की शादी के लिए आए हैं.
"आप सभी को मेरा तहे दिल से धन्यवाद. ये शादी का घर है और आप सभी हमारे सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे हैं. आप लोगों का शुक्रिया, आप लोगों ने इतनी शांति रखी और पेशेंस रखा."
"कुछ भी भूल हो गई हो तो मुझे माफ कर देना. शादी का घर है, आप सभी लोग जानते हैं. उम्मीद करती हूं कि आप लोगों की अच्छी तरह देखभाल हुई होगी."
"आप सभी को कल के लिए इनवाइट मिल चुका होगा. आप सभी को कल हमारे मेहमान बनकर आना है. हम लोग आपकी सेवा के लिए हाजिर रहेंगे."