चाचा अनंत के रिसेप्शन में छाया पृथ्वी, कैमरे पर किया कुछ ऐसा, हंस पड़ी अंबानी फैमिली

16 July 2024

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी एक हो चुके हैं. दोनों ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए. शादी के बाद शुभ आशीर्वाद और रिसेप्शन पार्टी हुई.

पृथ्वी ने लूटी लाइमलाइट

15 जुलाई को पैपराजी और रिलायंस फैमिली के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. मर्चेंट और अंबानी परिवार ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.

फंक्शन में श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी ने अपनी मासूमियत से लाइमलाइट लूटी. उन्होंने कुछ ऐसा किया कि पूरा परिवार हंसने लगा.

अपने प्यारे पोते पृथ्वी को दादी नीता अंबानी स्टेज पर बुलाती हैं. नन्हे पृथ्वी एक्साइटमेंट में जोर से भागकर स्टेज पर आते हैं.

लेकिन तभी वो फिसल जाते हैं. फिर तुरंत खड़े उठते हैं. दादी से माइक लेते हैं और मेहमानों को हैलो, जय श्री कृष्णा बोलते हैं.

स्टेज पर पृथ्वी की शरारत और मासूमियत देख पूरी अंबानी फैमिली हंसने लगती है. पृथ्वी की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

ब्लू कुर्ता और पायजामे में वो हैंडसम लगे. मालूम हो, श्लोका और आकाश दो बच्चे के पेरेंट्स हैं, पृथ्वी और वेदा.

दिसंबर 2020 में पृथ्वी का जन्म हुआ था. बेटी वेदा मई में 1 साल की हुई है. श्लोका-आकाश की शादी 2019 में हुई थी.