8 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मुकेश अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमन नीता अंबानी दुनिया की सबसे फेमस हस्तियों में से एक हैं. अपने काम के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी नीता चर्चा में रहती हैं.
नीता अंबानी की नई वीडियो में उनकी फिटनेस का राज भी खुल गया है. उन्होंने खुद बताया है कि 61 साल की उम्र में भी वो खुद को सुपरफिट कैसे रखे हुए हैं.
वीडियो में नीता अंबानी को योग और मशीन के साथ वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. नीता बता रही हैं कि 61 साल की होने के बावजूद, वो हफ्ते से 5 से 6 दिन वर्कआउट करती हैं.
उन्होंने कहा कि 50-60 की उम्र में खुद की फिटनेस पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है. आप नीता को अलग-ाआग योग आसान करते देखते हैं.
इसी के साथ उन्होंने अन्य महिलाओं को अपनी StrongHERMovement से जुडने के लिए भी कहा है. नीता, महिलाओं को अपनी हेल्द और वेलबीइंग को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
यूजर्स को नीता अंबानी का अंदाज पसंद आ रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ हो रही है.