16 July 2024
Credit: Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शादी के बाद कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई और फिर रिसेप्शन पार्टी रखी गई.
अंबानी परिवार ने 15 जुलाई को अपनी रिलायंस कंपनी के कर्मचारियों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.
जश्न में नीता और मुकेश अंबानी ने खास स्पीच दी और अपने सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया.
स्पीच देते वक्त नीता अंबानी ने अपने पूरे परिवार को एक-एक करके सभी मेहमानों के सामने इंट्रोड्यूस किया.
लेकिन बेटी ईशा को इंट्रोड्यूस करते वक्त नीता अंबानी बीच में अटक गईं. नीता अंबानी बोलीं हमारे घर की बेटी...इतना कहकर वो बोलते-बोलते रुक गईं...फिर ईशा ने खुद अपना नाम लेकर मां की मदद की.
ऐसे में नीता अंबानी भी हंस पड़ीं फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए ईशा का नाम लिया. इस मोमेंट पर पूरा अंबानी परिवार खिलखिलाकर हंसता नजर आया.
नीता अंबानी ने फिर ईशा के पति आनंद पीरामल की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा एक ही दामाद है.
जश्न में पूरा परिवार एक साथ काफी खुश दिखाई दिया. अंबानी परिवार के बॉन्ड पर फैंस फिदा हो रहे हैं.