हार्दिक की तारीफ करते हुए इमोशनल हुईं नीता अंबानी, लगाया गले, बोलीं- ये लड़का...

7 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जा रहे हैं.

नीता अंबानी ने हार्दिक को लगाया गले 

5 जुलाई को अंबानी परिवार ने सिर्फ अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी ही नहीं सेलिब्रेट की, बल्कि समारोह में उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप जीत कर लौटे खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया.

नीता अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत प्रोग्राम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की तारीफ की और स्टेज पर बुलाकर उनका सम्मान किया.

हार्दिक का स्टेज पर स्वागत करते हुए नीता अंबानी ने कहा- और एक टीनेजर है जिसको हमने खोजा था. वो लड़का जिसने आखिरी ओवर में सबकी सांसें रोक दी थीं.

'और उसने एक बात को और साबित किया, कठिन समय नहीं टिकता, लोग टिकते हैं.' इस दौरान नीता अंबानी, हार्दिक को गले लगाते हुए इमोशनल हो गईं. 

नीता अंबानी ने जिस तरह हार्दिक को प्यार से गले लगाया और तारीफ की. वो चीज हर किसी का दिल जीत ले गई. लोग हार्दिक के लिए काफी खुश दिख रहे हैं. 

IPL 2024 के दौरान हार्दिक को खूब ट्रोल किया गया था. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में भी हार्दिक के खिलाफ हूटिंग की गई. इसके पीछे का कारण उनका मुंबई इंडिया का कप्तान बनना था.

लेकिन टी-20 में हार्दिक ने अपनी परफॉर्मेंस से सबकी नफरत को प्यार में बदल दिया. आज वो हर किसी के लिए हीरो बन गए हैं.